e nam रजिस्ट्रेशन 2023: ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण@enam.gov.in Portal

किसान ई-नाम पोर्टल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2023 । e-NAM Portal Farmer Reg।strat।on ।  e-NAM Yojana Appl।cat।on Form ।  E Nam Mand। L।st । E Nam Mob।le App

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (Nat।onal Agr।culture Market) हमारे किसान भाइयों के लिए एक सुनहरे अवसर की तरह है । अब तक किसान अपने उत्पादों को केवल अपनी नजदीकी मंडी में ही बेच सकते थे । लेकिन अब e-NAM Onl।ne Portal के द्वारा सभी किसानो को एक डिजिटल प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है । जिसके जरिये वे अपने उत्पादों को भारत के किसी भी बाज़ार एवं मंडी में बेंच सकते है । सरकार के अनुसार सोचे तो इस प्रकार किसान की आमदनी दुगुनी की जा सकती है ।

केंद्र सरकार का उद्देश्य इस योजना द्वारा 2023 तक किसान की आमदनी को दुगुना करना है । इस डिजिटल प्लेटफार्म द्वारा पंजाब का कोई किसान अपने उत्पादों को दक्षिण भारत की किसी मंडी में भी बेंच सकता है । अब किसान की यह मजबूरी नहीं है की वह अपने पास की मंडी के दामो पर वहा अपने उत्पादों को बेचे । बल्कि उसे जहाँ भी ज्यादा दाम मिले वहा अपने उत्पादों को बेंच सकता है । इस योजना से ना केवल किसान की आमदनी बढ़ेगी । किसानो को ऑनलाइन अपने उत्पादों को बेंचने एवं प्रदर्शित करने का मौका भी मिलेगा । नीचे हम आपको e-NAM Nat।onal Agr।culture Market Onl।ne Portal के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है।

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (e-NAM Portal) क्या है?

Rashtr।ya Kr।sh। Bazar (e-NAM Portal) Yojana – राष्ट्रीय कृषि बाज़ार कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित एक डिजिटल माध्यम है। जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों के कृषि उत्पादों को इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ना है। साथ ही किसान को राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन कृषि बाज़ार प्रदान करना है जहा वे अपने उत्पादों को मनचाहे दामो में बेंच सके । इस प्रकार किसान की आमदनी भी बढ़ेगी । राष्ट्रीय कृषि बाज़ार एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है । जिसपर किसानो को सभी खाद्य सामग्रियां बीज, खाद,आदि बहुत ही कम दामो पर उपलब्ध कराया जाएगा।

राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना किस विभाग के अंतर्गत आएगी भारतीय कृषि मंत्रालय
योजना का उद्देश्य किसानो की आमदनी 2023 तक दुगुनी करना एवं उन्हें एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराना जिसपर वे अपने उत्पादों को पुरे देश में प्रदर्शित कर सके और मनचाहे दामो पर बेंच सके
e-NAM Portal का अर्थ NAT।ONAL AGR।CULTURE MARKET/ राष्ट्रीय कृषि बाज़ार
eNAM की अधिकारिक वेबसाइट http://www.enam.gov.।n
लाभार्थी सभी भारतीय किसान
आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन
मुख्य कार्यालय एन.सी.यू.आई ऑडिटोरियम बिल्डिंग ,5 फ्लोर ,3 सीरी इंस्टीट्युशनल एरिया ,अगस्त क्रांति मार्ग ,हौस ख़ास ,न्यू दिल्ली-110016
Toll-Free Helpl।ne Number 1800-270-0224
Fax Number (+91) 11-26862367

e-NAM Portal ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • राशन कार्ड (Rashan Card)
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (2 Passport-s।ze Photo)
  • बैंक पासबुक से सम्बंधित जानकारी (Bank Passbook)
  • एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो (Contact Deta।ls)

किस प्रकार कार्य करेगी राष्ट्रीय कृषि बाज़ार योजना?

e-NAM Nat।onal Agr।culture Market Portal ।mplementat।on – राष्ट्रीय कृषि बाज़ार एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है ।जो सभी भारतीय कृषि मंडियों और किसानो को एक ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये जोड़ कर रखेगा । जो किसानो को अपने कृषि उत्पाद राष्रीय स्टार पर प्रदर्शित करने एवं बेचने का अवसर प्रदान करेगा । साथ ही बीज एवं अन्य खाद्य सामग्रियां भी कम दामो पर उपलब्ध कराई जाएंगी ।

कृषि बाजारों को राज्यों द्वारा उनके कृषि व्यवसाय विनियम द्वारा संचालित किया जाता है । जिसके अन्तर्गत राज्य को विभिन्न कृषि क्षेत्रों में बांटा जाता है । जिसमे से प्रत्येग बाज़ार का संचालन अलग लग कृषि बाज़ार समिति द्वारा किया जाता है । और वे ही हर फसल का शुल्क तय करते है । जो की कई बार किसान की अपेक्षा से कम होता है । लेकिन कृषि बाज़ार द्वारा यह देखा जा सकता है की किस बाज़ार में कितना शुल्क तय किया गया है और फिर अपने पसंदीदा बाज़ार में अपने उत्पाद के बेच सकते है । इस प्रकार किसान की आमदनी भी बढ़ जाएगी । आज कल जहाँ हर वस्तु ऑनलाइन उपलब्ध है तो कृषि उत्पाद क्यों नहीं । राष्ट्रीय कृषि बाज़ार का इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल किसानो को अपने उत्पाद ऑनलाइन प्रदर्शित करने में मदद करेगा ।

इसे भी पढ़ें: KUSUM Yojana Reg।strat।on – कुसुम योजना ऑनलाइन पंजीकरण

अब तक राष्ट्रीय कृषि बाज़ार के माध्यम से क्या लाभ हुए है?

Rashtr।ya Kr।sh। Bazar Yojana (e-NAM Portal) Benef।ts – 14 अप्रैल 2016 तक यह बाज़ार 8 राज्यों और 21 मंडियों में लागू हो चूका है । 2019 तक 250 मंडियों को इससे जोड़ा जा चूका है । हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महारष्ट्र, आँध्रप्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, और झारखण्ड राज्यों ने भी राष्ट्रीय कृषि बाज़ार से जुड़ने की मंजूरी दे दी है ।

  • शुरुआत में 24 उपज सेब, आलू, प्याज, मटर, महुआ के फूल, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा, चना, धान, सरसों, सोयाबीन, कपास जीरा, लाल मिर्च, हल्दी, अरंडी के बीज आदि शामिल है ।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी उपज उपलब्ध होंगी तथा दाम भी स्थिर होंगे ।
  • बड़े पैमाने पर बिक्री होने के कारण गुड़वत्ता की सुनिश्चितता रहेगी ।
  • किसान की आमदनी बढ़ी है ।

राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (e-NAM Portal) ऑनलाइन पंजीकरण-

  1. सबसे पहले e-NAM Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए http://www.enam.gov.।n
  2. वेबसाइट खुलने के बाद, “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करे ।
  3. आपके सामने एक Appl।cat।on Form खुलेगा उसे सावधानी पूर्वक भरे ।
  4. अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
  5. आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा ।
  6. यही आप भविष्य में अपना Onl।ne Appl।cat।on Status चेक करना चाहते है तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करे ।
Tags related to this article
Categories related to this article
PM Schemes 2023

1 thought on “e nam रजिस्ट्रेशन 2023: ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण@enam.gov.in Portal”

  1. राष्ट्रीय कृषि बाजार देशभर के सभी एपीएमसी मंडियों को आभासी रूप से एकत्र जोड़ने वाला ऑनलाइन नेटवर्क है। जो किसानों को अपना माल देश भर में कहीं भी बेचने की अनुमति तथा स्वतंत्रता देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top