E Challan Status Pay Challan Online, ई-चालान – e Challan Payment @echallan.parivahan.gov.in

Traffic E-Challan Payment Online 2023:- जैसा की हम सभी जानते ही है कि नया मोटर वाहन अधिनियम, 1 सितंबर 2023 से पुरे देश में लागू कर दिया गया है। इस नए अधिनियम के लागू होने के बाद से ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर भारी जुर्माना लग रहा है। नए नियमों में न सिर्फ भारी जुर्माना लग रहा है, बल्कि इनका सख्ती से पालन भी हो रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में संशोधित मोटर वाहन विधेयक (New MV Act 2023) लागू हो चुका है। वहीं नए विधेयक के तहत गाड़ियों के चालान कटने भी शुरू हो गए हैं। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि एक नागरिक की तरह आप ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं। क्योंकि किसी ट्रैफिक पुलिस वाले ने आपको रोका नहीं है, तो आप गलत भी हो सकते हैं।

कई बार जल्दबाजी या हड़बड़ी में कई मौकों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो ही जाता है, लेकिन आपको पता नहीं चलता। आपका चालान भी कटा हो, लेकिन आपको पता ही न चला हो। अगर आपने जाने-अनजाने में कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है, तो आप उसका पता भी लगा सकते हैं। हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों को SMS के जरिये पता चला है कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। उस एसएमएस में उन्हें एक लिंक भी भेजा गया है, जहां वे चालान के स्टेटस का पता लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप कैसे अपना ट्रैफिक चालान का ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है। इसके साथ ही Online Traffic E-Challan Payment भरने की जानकारी भी दी जाएगी। कृपया इसके लिए अंत तक इस लेख को पढ़ें।

ट्रैफिक ई-चालान भुगतान 2023 ऑनलाइन कैसे भरें?

How to Fill Traffic E-Challan Payment Online – ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए जानकारी दी है कि अब आप ई-चालान के जरिए घर बैठे चालान जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ये सुविधा किए गए चालानों के लिए हैं। ट्रैफिक पुलिस की इस सेवा के चलते आपको चालान जमा करने के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही चालान की व्यवस्था में पारदर्शिता भी आएगी।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, सिर्फ कुछ स्टेप को फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन चालान जमा कर सकते हैं। चूंकि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और पुलिस की देखरेख में होती है, इसलिए इसमें किसी हेराफेरी का डर नहीं रहता है।

Digital Traffic e-Challan Online Payment के लाभ-

Benefits – ई-चालान से कई लाभ है, जो निम्नलखित है:

  • ई-चालान एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है, जो एंड्रॉयड बेस्ड Mobile App और वेब इंटरफेस पर काम करता है।
  • इस App को वाहन और सार्थी एप्लिकेशन के जोड़ा गया है। इस एप पर आपको विभिन्न प्रकार के यूजर फ्रेंडली फीचर मिलते हैं।
  • हालांकि इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ट्रैफिक इंफोर्समेंट सिस्टम के रूप में होता है।
  • Online e Challan Payment का इस्तेमाल करने से आपका कीमती वक्त बचेगा।
  • इसके साथ ही आपको चालान भरने के लिए किसी दफ्तर भी नहीं जाना होगा।
  • इसके इस्तेमाल से रेवेन्यू घाटे को कम किया जा सकेगा और सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।

eChallan Parivahan Portal में ऑनलाइन ई-चलन भरें-

Traffic E-Challan Online Payment – यदि आप भी अपना ट्रेफिक चालान ऑनलाइन चेक करना और भरना चाहतें हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और चालान भरें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई-चालान वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • eChallan Parivahan Portal में पहुंचने के बाद, आपको “Check Challan Status” पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक वेब पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपने चालान की जानकारी मिल जाएगी।
  • यहाँ आपको चालान स्टेटस को चेक करने के तीन विकल्प मिलेंगे।
  1. पहला चालान नंबर द्वारा
  2. दूसरा वाहन नंबर द्वारा
  3. और तीसरा Driving License नंबर द्वारा

आपको यहाँ किसी भी एक विकल्प को चुनकर नंबर डालना है और फिर कैप्चा कोड दर्ज करना है। जिसके बाद “GET DETAIL” बटन में क्लिक करें। अगर आपका चालान कटा होगा तो आपको नीचे की ओर Challan दिखने लगेगा। इसके साथ ‍ही Online Payment का विकल्प भी दिया जाएगा। जिसमे आप “Pay Now” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही भुगतान के लिए आपके राज्य की वेबसाइट पर चल जाओगे। अब आप अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग का मदद से E-Challan Online Payment कर सकते हो।

Click Here

eChallan Helpline Number: 0120-2459171

Official Email ID: [email protected]

इसे भी पढ़ें: New Motor Vehicle Act 2023 – भारत के नए ट्रैफिक के नियम

Govt-Process-Helpline-Team

1 thought on “E Challan Status Pay Challan Online, ई-चालान – e Challan Payment @echallan.parivahan.gov.in”

  1. रामगोपाल

    666100941460
    6267774198
    मानपुर
    निवस सरोदा

    8 वीं पास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top