दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन 2023: Online DTC Bus Pass, १ डे, रेट 2023

DTC Bus Pass 2022 Delhi :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप दिल्ली के रहने वाले हो और रोज बस में सफर करते हैं। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में आपके लिए ऑनलाइन बस पास कैसे बनाये और इसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी यह जानकारी देंगे। जिसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

दिल्ली राज्य सरकार सभी नागरिको को एक शानदार तोहफा दिया है दिल्ली सरकार ने डीटीसी पास बनवाने की प्रक्रिया को सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया है। मतलब यह है की अब आपको बस पास बनवाने के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा।न ही अपना समय खराब करना पड़ेगा। क्योकि अब आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बस पास का आवेदन कर सकते है। यदि आप भी अपना डीटीसी का बस पास बनवाना चाहते है दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध मिलेगी।

1 योजना का नाम ऑनलाइन बस पास स्कीम
2 विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन
3 लॉंच किसने की? दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
4 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-23737180 / 23752770
5 इ-मेल आईडी [email protected]
6 आधिकारिक पोर्टल http://www.dtcpass.delhi.gov.in/

डीटीसी बस पास दिल्ली

DTC Bus Pass Delhi:यह दिल्ली सरकार की अच्छी कोशिश हैं इससे यातायात में लोगो को काफी सुविधा मिलेगी। आमतौर पर मेट्रो सिटी में लोगो को इन्ही बस के जरिये सफर करना होता हैं और अधिक दूरी और कम समय के चलते पास अथवा टिकिट लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं इसलिए इस तरह की ऑनलाइन पास सुविधा लोगो को काफी मदद देगी।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यदि आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीटीसी बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो बस पास आपके पास पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा। बस पास प्राप्त करने के लिए आपको कही भी जाने की कोई जरूरत नहीं है।

डीटीसी बस पास के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़-

Important Documents for DTC Bus Pass Delhi:

  • फोटो – इसमे लाभार्थी की एक नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो लगेगी यह फोटो साफ होनी चाहिए, धुंधली फोटो नहीं चलेगी। इसमे फोटो की साइज़ 20Kb-50Kb होना चाहिये।
  • मोबाइल नंबर – अपना मोबाइल नंबर डालना जरूरी हैं और ध्यान रहे इस मोबाइल नंबर पे ही आपको मेसेज अथवा ओटीपी नंबर प्राप्त होगा इस लिए ऐसा नंबर डाले जो चालू हो।
  •  ऑनलाइन पेमेंट – इस प्रक्रिया में ऑनलाइन पेमेंट के जरिये पेमेंट होगा अर्थात आपके पास डेबिट / क्रेडीट कार्ड अथवा ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिये।
दिल्ली डीटीसी बस पास महत्वपूर्ण बिन्दु-

Delhi DTC Bus Pass Important Points:

  1. इस पोर्टल से केवल जनरल पास के लिए ही अप्लाई किया जा सकता हैं। अन्य पास जिसमे छुट मिलती हैं। जैसे – स्टूडेंट पास और सीनियर सिटिज़न पास के लिए अभी भी ऑफलाइन ही आवेदन प्रक्रिया हैं
  2. इसके साथ ही ऑफलाइन पास बनवाने की प्रक्रिया भी सुचारु रहेगी जिन्हे ऑनलाइन पास बनवाने में असुविधा हो वे ऑफलाइन प्रक्रिया का लाभ ले सकते हैं। लाभार्थी पास को ऑनलाइन रिन्यू नहीं करवा सकता हैं।
  3. और यदि आप फॉर्म सबमिट कर देने के बाद उसमे बदलाव करना चाहते हैं तो नहीं कर सकते हैं। अगर अथॉरिटी को वेरीफ़ीकेशन के समय पता और फोटो में कोई परेशानी लगती हैं तो वे आपको बदलाव करने का बोल सकते हैं।
डीटीसी बस पास ऑनलाइन आवेदन-

DTC Bus Pass Delhi Apply Online:

  • सबसे पहले, आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Delhi DTC Portal आधिकारिक वेबसाइट के लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।

DTC-BUS-PASS-DELHI-OFFICIAL-WEBSITE

  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा नीचे चित्र में दर्शाया गया है। इसमें आपको “APPLY FOR NEW BUS PASS” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Apply-Online-DTC-Bus-Pass-Delhi
Apply-Online-DTC-Bus-Pass-Delhi
  • अब न्यू बस पास के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको पूछे गए सभी विवरणों को ध्यान से भरकर निचे दिख रहे “SUBMIT” के बटन पर क्लिक करना होगा।
DTC-Bus-Pass-Delhi-Online-Application-Form
DTC-Bus-Pass-Delhi-Online-Application-Form

  • जिसके बाद, डीटीसी बस पास ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
डीटीसी बस पास ऑनलाइन कीमत की गणना कैसे करे?

How To Calculate DTC Bus Pass Delhi Online Price:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको ‘Price Calculator’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Check-Delhi-DTC-Bus-Prices-2019
Check-Delhi-DTC-Bus-Prices-2019
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र की तरह एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्नलिखित विवरणों का चयन करना होगा। जैसे की –
  1. Select type of Bus Pass
  2. Select Number Of Month
  3. Enter your area pincode

डीटीसी बस पास प्राइस 2019 दिल्ली

  • इन सभी विकल्पों का सही से चयन करने के बाद आपको निचे दिख रहे ‘Calculate’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी कीमत की गणना की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
स्टेटस चेक करें/Check Status ==>>यहाँ क्लिक करें   
डीटीसी बस पास प्राइस दिल्ली

DTC Bus Pass Prices Delhi:

S.No Type of Bus Pass Monthly Charge
1 जनरल पास [नॉन एसी] Rs.800/-
2 जनरल पास [एसी] Rs.1000/-
3  एयरपोर्ट एक्सप्रेस/ कोचेस एसी एवं नॉन एसी [दिल्ली एनसीटी] Rs.1400/-
4 दिल्ली एनसीआर एयरपोर्ट एसी एवं नॉन एसी Rs.1800/-
5 दिल्ली से गुरग्राम Rs.1500/-
6 दिल्ली से फरीदाबाद Rs.1800/-
7 दिल्ली से बहादुरगढ़ Rs.1160/-
8 दिल्ली से गाज़ियाबाद Rs.1640/-
अतिरिक्त शुल्क (Additional charge):-
  1. आपको इसकी प्रिंटिंग और स्टेशनरी के अतिरिक्त 15 रुपये देने होंगे।
  2. अगर लोकल एरिया में पास भेजना हैं तो 18 रुपये लेकिन अगर पता लोकल नहीं हैं तो शुल्क 41 रुपये देना होगा।
  3. ऑनलाइन ट्रानसेक्शन का शुल्क बैंक द्वारा लाभार्थी से लिया जायेगा जो कि कितना होगा यह बैंक पर निर्भर करेगा।

डीटीसी बस पास रेट

बस पास के प्रकार बस पास बनवाने के लिए आने वाला खर्च
                     स्टूडेंट के लिए बस पास·         महीने के लिए

·         All route passes

·         All route special passes

·         ₹100 Non AC

·         ₹100 Non AC

·         ₹150 Non AC

·         General all route passes·         G.L.S ·         ₹800 Non AC·         ₹1000 AC
·         मीडिया के लिए सारे रूट के पास ·         ₹100 Non AC·         ₹200 AC
·         सीनियर सिटीजन के लिए जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है ·         ₹250 Non AC·         ₹350 AC

यह भी पढ़ें :- दिल्ली दिव्यांग फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम इन हिंदी (Click Here)

दोस्तों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गयी डीटीसी बस पास दिल्ली (DTC Bus Pass Delhi) ऑनलाइन आवेदन की सभी जानकारी पसंद आयी होंगी। यदि आप इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या सवाल हमसे पूछना कहते हो तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द ही जवाब देंगे। यदि आप सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ की जानकारी लेना चाहते हैं ,तो हमारे पेज www.yojanaformpdf.com से जुड़े रहें। धन्यवाद-

Tags related to this article
Categories related to this article
सरकारी प्रक्रिया

1 thought on “दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन 2023: Online DTC Bus Pass, १ डे, रेट 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top