[Download] हरियाणा संपर्क बैठक मोबाइल ऐप

Haryana Sampark Baithak Mobile App |  Sampark Baithak Mobile App Registration, हरियाणा संपर्क बैठक मोबाइल ऐप |  हरयाणा संपर्क बैठक मोबाइल एप्प

हरियाणा सरकार ने प्राइमरी तक के  बच्चों के लिए “संपर्क बैठक (Sampark Baithak)” मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है इस ऐप में बहुत से ऐसे वीडियो, ऑडियो ,हिंदी में कहानी आदि हैं। जिनसे बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। जहाँ एक तरफ लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी लोगों के रोजगार बंद हैं, वहीँ दूसरी और सभी बच्चों की पढ़ाई भी बंद है। इस लिए सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के लिए “Sampark baithak mobile App” लॉन्च किया जिससे बच्चे घर में रह कर भी पढ़ सकें इस ऐप की खास बात यह भी है की यह ऐप ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों प्रकार से काम करता है, इस ऐप को स्टूडेंट्स के परिवार वालों को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।

Haryana-Sampark-Baithak-Mobile-App-In-Hindi

ऑनलाइन संपर्क बैठक मोबाइल ऐप

एप्लिकेशन संपर्क बैठक मोबाइल ऐप
 शुरू किया हरियाणा सरकार ने
अपडेट 2023
 लाभ ऑनलाइन पढ़ाई
 लाभार्थी प्राथमिक स्कूल के बच्चे
संबंधित विभाग शिक्षा विभाग

हरियाणा संपर्क बैठक मोबाइल ऐप

हरियाणा सरकार ने कक्षा पॉँच तक पड़ने वाले बच्चों के लिए शिक्षा मंत्री ने कंवर पाल जी  ने “Sampark Baithak” मोबाइल ऐप लॉन्च 23 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया। जिसमे की काफी अच्छे -अच्छे फीचर हैं जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में और पढ़ने में काफी ज्यादा दिलचस्पी होगी। Haryana Sampark Baithak Mobile App की खास बात यह है की इस ऐप में कक्षा पाँच तक का पाठ्यक्रम और 500 से अधिक वीडियो, आइडियो, मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट, कार्टून और फिल्मों, कहानियों हैं। जिससे की वह इस सभी की और आकर्षित हो और उसे इन कहानियों कार्टून वीडियो के द्वारा शिक्षा भी मिलती रहे। Sampark Baithak मोबाइल एप्लिकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में Sampark Baithak ऐप के नाम से आसानी से मिल जाएगी।

ई- लर्निंग/संपर्क बैठक मोबाइल ऐप के काम प्रकार

Sampark Baithak मोबाइल आप्लिकेश दो प्रकार से काम करेगा-

  1. online – Sampark Baithak App में कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए बहुत से वीडियो दे करे हैं जिन से वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है।
  2. offline – संपर्क बैठक मोबाइल ऐप में 500 से अधिक वीडियो हैं और आइडियो हाँ जो ऑफलाइन काम करेंगे। बच्चे घर में बैठ कर वीडियो फिल्म को देख सीख सकता है।

हरियाणा “Sampark Baithak” मोबाइल ऐप की विशेषताएं व लाभ

  • हरियाणा ई- लर्निंग ऐप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से काम करता है।
  • कोरोना वायरस की वजह से लोकडाउन लगने के कारण सभी स्कूल बंद हो गए हैं पर इस ऐप के माध्यम से हम बच्चों को पढ़ा सकतें हैं।
  • वीडियो को देख क्र माता पिता भी अपने बच्चों को पड़ा सकतें हैं।
  • मैथमेटिक्स के सब्जेक्ट,कार्टून और फिल्मों, कहानियों को देख कर बच्चे को शिक्षा मिलने का आसान सा तरीका।
  • इस ऐप के माध्यम से सरकारी विधालय का अध्यपक अपना वीडियो डाल सकता है।
  • ई- लर्निंग/हरियाणा “Sampark Baithak” मोबाइल ऐप हिंदी भाष में भी उपलब्ध है।
  • Sampark Baithak हिंदी, गणित, इंग्लिश आदि विषयों की पढ़ाई की जानकारी देगा।
  • संपर्क बैठक एप्प को संपर्क फाउंडेशन की इनोवेशन लैब के द्वारा डिज़ाइन है। ताकि राज्य पाठ्यपुस्तकों जो राज्यों के सिलेबस के अनुसार हो।
  • Sampark Baithak ऐप प्ले स्टोर में वर्शन साइज़ 47 MB है जोकि वर्तमान में 5 एंड्राइड वर्शन में उपलब्ध हैं।

हरियाणा सम्पर्क बैठक कोरोना वायरस का पढ़ाई पर प्रभाव

कोरोना वायरस (Corona virus COVID-19) संक्रमण की वजह से हमारे ही देश में ही नहीं बल्कि अनेक देशों में लोकडाउन किया गया। जिसमे सभी बाजार, विद्यालय, कपनियां, फैक्ट्री अदि प्रकार के उधोग धंधे रोजगार बंद किये गए हैं। भारत में केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च 2021 से 3 मई 2021 तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। लेकिन पढ़ाई को अभी अनिश्चित काल तक बंद किया गया है। इस लिए सरकार ने ई-लर्निंग का माध्यम निकल कर पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया है ,यदि छोटे बच्चों को पढ़ाई नहीं करायी जाए तो वह सब कुछ भूल जायेंगे जो उन्हें पढ़ाया है। इस लिए हरियाणा सरकार ने Sampark Baithak APP निकला है जिससे बच्चों को पढ़ाया जा सके। और नहीं वो लोकडाउन की वजह से घर में बोर हों।

संपर्क बैठक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ई-लर्निंग हरियाणा संपर्क बैठक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्लिखित प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर प्ले स्टोर का होम पेज खुलेगा, यहां आपको सर्च वाले ऑप्सन पर क्लिक करना है और वहां पर “Sampark Baithak” लिखना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Sampark Baithak App होगा, उस पर क्लीक कर दें।
  • इस प्रकार से Sampark Baithak App खुल जायेगा फिर आपको इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • या आप सीधे यहां पर भी क्लिक  कर  सकतें हैं   =>>  click here
  • इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है। और उसके बाद आपके पास OTP आएगी उसे डालना है।
  • इस प्रकार से संपर्क बैठक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

Click Here

यह भी पढ़ें – [Driver List] हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस वेटिंग लिस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top