डिजिटल लॉकर अकाउंट कैसे बनाये | ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करे, Digilocker Login 2023

Digital Locker Account Creating Process :- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण योजना की जानकारी लेके आये हैं। इस योजना का नाम है। “डिजिटल लॉकर योजना” यदि आप भी इंटरव्यू या अन्य कंही भी ऑरिजिनल दस्तावेज ले जाने से डरते हैं, आपको अपनी डिग्री खो जाने का डर रहता है। तो केंद्र सरकार की “डिजिटल लॉकर स्कीम” आपकी काफी मदद कर सकती है। डिजिटल लॉकर स्कीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंटरनेट आधारित इस सेवा के जरिये आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन रख सकते हैं।

अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आप वहां एक लिंक दे सकते हैं। जिससे आपके दस्तावेज की जांच आसानी से हो जाएगी। आपको अपने साथ फोल्डर में ऑरिजिनल सर्टिफिकेट ले जाने की जरूरत नहीं है। योजना का उद्देश्य कागज के उपयोग को कम करना एवं इ-डाक्यूमेंट्स के चलन की मान्यता को बढ़ावा देना है। डीजी लॉकर में सुरक्षित दस्तावेज़ आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद सुरक्षित किये जा सकते हैं। आप केवल मोबाइल नंबर के प्रयोग से भी डिजिटल लॉकर डैशबोर्ड पर अपने डाक्यूमेंट्स को सेव कर सकते हैं। और बाद में आधार नंबर से अपने डीजी लाकर को लिंक कर सकते हैं। ऑनलाइन डीजी लाकर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको ही आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

डिजिटल लॉकर योजना के मुख्य उद्देश्य

  • डिजिटल लॉकर स्कीम का उद्देश्य दस्तावेजों के कागजी रूप को कम करना है।
  • इसके अलावा इससे एजेंसियों के बीच ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान का चलन बढ़ाना भी एक मकसद है।
  • इस पोर्टल की मदद से ई-दस्तावेजों का आदान-प्रदान पंजीकृत कोष के माध्यम से किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन दस्तावेजों की प्रामाणिकता सुनिश्चित होगी।
  • आवेदक अपने दस्तावेज को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही डिजिटल ई-साइन सेवा का उपयोग कर उन पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
  • इन डिजिटल हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों को सरकारी संगठनों या अन्य संस्थाओं के साथ साझा किया जा सकता है।

डिजी लॉकर योजना से लाभ-

  1. डिजी लॉकर में आप अपने शैक्षिक दस्तावेज , जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि सभी दस्तावेज़ डीजी लाकर डैशबोर्ड पर लॉग इन करने के बाद अपलोड कर सकते हैं।
  2. इसके बाद ई-साइन यानि डिज़िटल सिग्नेचर सेवा का प्रयोग करके अपने डाक्यूमेंट्स को स्वप्रमाणित कर सकते हैं।
  3. डीजी लाकर में सुरक्षित दस्तावेज़ की प्रमाणिकता सभी सरकारी संगठनों में नौकरी, शैक्षिक संस्थानों में एडमिशन एवं साक्षात्कार के लिए मान्य होगी।
  4. आपको दस्तावेज़ की ओरिजनल कॉपी लेकर कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  5. डीजी लॉकर में आपको दस्तावेज़ सुरक्षित करने के लिए 10mb का फ्री स्पेस मिलेगा। जिसमें आप अपने डाक्यूमेंट्स के url लिंक को सेव कर सकते हैं।
  6. और आवश्यकता पड़ने पर किसी संस्था या कार्यालय में url लिंक बताकर अपने डाक्यूमेंट्स को शेयर कर सकते हैं।
  7. डिजिटल लॉकर में सेव डिज़िटल पहचान पत्र को आप भारतीय रेल में दिखा सकते हैं। तो आपको ट्रेन में सफ़र करते वक्त ओरिजिनल पहचान पत्र लेकर सफ़र करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डिजिटल लॉकर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया –

  •  डिज़िटल लाकर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेब पोर्टल पर जाना होगा। Digi Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करिए।

DIGITAL-LOCKER-PORTAL 

  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।जिसमे आपको “Sign Up” विकल्प पर क्लिक करना है।
DigiLocker-Portal
DigiLocker-Portal
  • sign up विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। पेज में मोबाइल नंबर लिखने के बाद “continue” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • continue में क्लिक करते ही आप अगले चरण में पहुंच जायेंगे। जहां आपको यूज़रनेम बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिखना होगा।
  • इसके बाद पासवर्ड बनाना होगा।
  • पासवर्ड में एक अल्फाबेट, एक न्युमेरल करैक्टर और एक स्पेशल करैक्टर होना आवश्यक है।
  • पासवर्ड लिखने के बाद, “sign up” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Login-to-DigiLocker-Portal
Login-to-DigiLocker-Portal
  • फिर आपके सामने नीचे दिखाए गए अनुसार पेज खुलेगा। इस पेज में आप चाहे तो अपना आधार नंबर लिख सकते हैं वर्ना “continue forward” विकल्प पर क्लिक करिए।
Digital-Locker-Account-Created-Successfully
Digital-Locker-Account-Created-Successfully
  • अब digilocker dashboard खुल जाएगा। फिर आपको ई मेल आईडी लिखकर “verify” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके ईमेल एड्रेस पर एक लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके ईमेल का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।
  • अगले पेज में ईमेल वेरिफिकेशन कम्पलीट मेसेज के साथ “sign in to continue using digi locker” लिख कर आएगा।
  • इसके बाद आपको “sign in” विकल्प पर क्लिक कर के यूज़र आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपको 10 mb का फ्री स्पेस मिलेगा। जिसमें आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकेंगे।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करने पर उनके सामने डिज़िटल सिग्नेचर करने और लिंक शेयर करने का विकल्प मौजूद होगा।
  • आपको जिस डॉक्यूमेंट को शेयर करना हो उसका लिंक आप किसी भी संगठन या व्यक्ति के साथ शेयर कर सकेंगे।

डिजिटल लॉकर आवश्यक सूचना

  • आप डिजिटल लॉकर पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के अलावा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के अकाउंट से भी साइन-इन कर सकते हैं।
  • साइन-इन करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट आपके सामने होगा। इसमें दो सेक्शन होंगे।
  • पहले में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा आपको जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल(लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर करने का विकल्प होगा।
  • दूसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई साइन का विकल्प होगा।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए पहले ऊपर दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनें। जैसे अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं, तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट चुनें।
  • उसके बारे में मांगी गई सभी जानकारी भरें। ऐसे ही एक-एक कर आप अपने सारे दस्तावेज डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं।

Click Here

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के लिए ==>> यहां क्लिक करें

प्रिय पाठकों, यहां हमने आपको केंद्र सरकार की “डिजिटल लॉकर योजना (Digital Locker Scheme 2020)” की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की यह जानकारी आपको लाभदायक लगी होगी। यदि आप इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। सभी राज्यों व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओ की सबसे पहले अपडेट के लिए हमारे पेज www.GovtProcess.in के साथ बने रहें। धन्यवाद-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top