महिला फ्री यात्रा योजना दिल्ली बस मेट्रो | फ्री बस मेट्रो योजना दिल्ली दिल्ली सरकार | Delhi Free Metro-Bus Ride Scheme
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो/बस यात्रा योजना’ के बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित यात्रा देने के लिए हाल ही में मुफ्त बस, मेट्रो यात्रा योजना की घोषणा करी थी। जिसको डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर की इस फ्री यात्रा योजना (CM Free Metro Bus Ride Scheme) को सोमवार को डीटीसी बोर्ड की बैठक से मंजूरी मिल गई। कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित नोट के मुताबिक 29 अक्तूबर भाई दूज के दिन दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाएं बिना किराया दिये मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
Delhi Free Metro Ride Scheme 2023
दिल्ली मुफ्त बस, मेट्रो यात्रा स्कीम के तहत महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना पैसे दिये गुलाबी टिकट (Gulabi Ticket) उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका इस्तेमाल इस सरकारी योजना के अंतर्गत फ्री यात्रा का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है। अभी के मुफ्त यात्रा का सारा खर्च केजरीवाल सरकार वहन करेगी। दिल्ली में मुफ्त मेट्रो और बस सवारी योजना एक तरह की वैकल्पिक योजना है। जिसकी सब्सिडी किसी पर भी लागू नहीं होगी। मतलब अगर महिलाएं टिकट खरीदने के लिए सक्षम हैं तो वे टिकट खरीद सकती हैं। पर यह याद रखें की उन्हे किसी भी तरह की सब्सिडी या यात्रा टिकट पर छूट नहीं मिलेगी। इस आर्टिकल में हम आपको Delhi Free Metro-Bus Ride Scheme for Women के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा लेख अंत तक ध्यान से पढ़ें।
मुख्यमंत्री फ्री मेट्रो/बस यात्रा योजना के लाभ
Benefits of CM Kejriwal Free Metro/Bus Ride Scheme (Pink Ticket) :- राजधानी में इस तरह की मुफ्त सवारी योजना के शुरू हो जाने से लगभग 12 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा। केजरीवाल सरकार का कहना है की इससे महिलाओं की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। परिवहन मंत्री और बोर्ड चेयरमैन कैलाश गहलौत की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीटीसी को इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं की जल्दी से जल्दी इसको शुरू करने की रिपोर्ट सरकार को सौंपे। चुकीं मुफ्त बस, मेट्रो सवारी योजना 2020 को सरकार त्योहार के समय में शुरू करना चाहती है।
- दिल्ली मुफ्त मेट्रो-बस यात्रा योजना का कुल बजट :- डीटीसी बसों में 90 करोड़ और क्लस्टर बसों में 50 करोड़ कुल 140 करोड़
- लाभार्थियों की संख्या :- 12 लाख महिला लाभार्थी
- लॉन्च की तारीख :- 29 अक्टूबर 2019
आप सरकार के अनुसार दिल्ली मुफ्त बस और मेट्रो यात्रा स्कीम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए केंद्र सरकार से किसी भी तरह की मदद नहीं ले रही है। क्योकि महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ देने के लिए डीटीसी पिंक टिकट छपवाएगी। प्रत्येक डीटीसी गुलाबी टिकट (Pink Ticket) का मूल्य 10 रुपये होगा पर महिलाओं से पैसे नहीं लिए जाएंगे।
दिल्ली मुफ्त मेट्रो-बस सवारी योजना (किन बसों में मिलेगा लाभ)?
Delhi Free Metro-Bus Ride Scheme :- वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी की 3781 और क्लस्टर की करीब 1704 बसें चल रही हैं। इन सभी में अभी इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन द्वारा टिकट दिया जाता है। पर फ्री मेट्रो और बस सवारी योजना दिल्ली के लागू हो जाने के बाद, डीटीसी या क्लस्टर बसें महिलाओं को जितने टिकट जारी करेंगी। उनके हिसाब से सरकार उन्हें पैसे देगी। मतलब की सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को अब से पिंक टिकट से यात्रा करनी पड़ेगी। जिसका उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा।
- बोर्ड की मंजूरी के बाद गुलाबी टिकट (Pink Ticket) की प्रिंटिंग का काम भी शुरू किया जाएगा।
- इस योजना से बसों पर यात्रियों का दबाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। क्यूंकि किसी स्कीम के लाभ होते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनके लिए चलाई गयी कल्याणकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं।
- दिल्ली सरकार को मेट्रो स्टेशन पर बिना वजह बैठी हुई महिलाओं और लड़कियों जो अपने दोस्तों या रिशतेदारों के साथ आती हैं। उनके लिए भी कुछ करना होगा।
- वरना मेट्रो में आने वाले समय में यह भीड़ बढ़ती ही जाएगी और इससे सही में जो लोग काम के लिए घर से निकल रहें हैं उन्हे परेशानी होगी।
सीएम फ्री मेट्रो/बस सवारी योजना कब तक चलेगी?
How Long will CM Free Metro-Bus Ride Scheme Last :- अभी के लिए इस योजना को 29 अक्टूबर को भाई दूज पर शुरू किया जाएगा और मार्च 2020 तक चलाया जाएगा। जैसे-जैसे इसको कामयाबी मिलती जाएगी सरकार आने वाले समय में इसको आगे बढ़ा सकती है। जैसा की फ्री बस, मेट्रो योजना से बसों और मेट्रो में भीड़ बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके लिए सरकार ने पहले ही अतिरिक्त 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का ऑर्डर दे दिया है।
Free Metro Bus Ride Yojana में गुलाबी टिकट एक तरह की आईडी कार्ड की तरह भी काम करेगा। जिसको गले में लटका कर महिलाए किसी भी बस में मुफ्त सवारी कर सकती हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली मेट्रो में इसकी 50:50 की भागीदारी देने के लिए भी कहा था पर केंद्र सरकार इससे सहमत है।