[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2023: ऑनलाइन आवेदन, Delhi Berojgari Bhatta 2023

दिल्ली  बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | दिल्ली बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण फॉर्म | Delhi Berojgari Bhatta Scheme Form | बेरोजगारी भत्ता दिल्ली पात्रता  

नमस्कार प्रिय पाठकों, हम आपको “दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण” के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने अपने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए Berojgari Bhatta Yojna शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन शिक्षित युवाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ वही व्यक्ति उठा सकता है। जिसका नाम रोजगार कार्यलय (Employment Exchange Office) में पहले से पंजीकृत (Registered) हो।

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2023: Delhi Berojgari Bhatta (Unemployment Allowance)

सरकार ने इस योजना की शुरुआत उन युवाओं के लिए की जिनकी घर की आर्थिक स्थिति खराब है। बेरोजगार युवा को शिक्षित होने के बाद भी योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा हो। सरकार का उद्देश्य है कि राजधानी में बढ़ रही बेरोज़गारी की समस्या को किस प्रकार से कम लिया जाये, इसके लिए सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ प्रशिक्षण भी दे रही है। जिससे बेरोजगार युवाओं को कार्य कुशलता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सके। हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Delhi Berojgari Bhatta Yojna (Unemployment Allowance Scheme) का पूरा विवरण देगें। जैसे कि बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे पंजीकरण करें, क्या पात्रता होगी और कौन-से आवश्यक दस्तावेज चाहिए आदि की जानकारी देंगे। कृपया इसके लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

Delhi Berojgari Bhatta Online Registration – दिल्ली सरकार अपनी सभी प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन माध्यम से करने जा रही है। जिसमें दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण भी है। सरकार बेरोजगारी भत्ता उन शिक्षित युवाओं को देने जा रही है। जो शिक्षित होने के बाद भी उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा हो। सरकार ने उन सभी स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना का निर्णय लिया जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष की होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपका नाम रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) में नाम दर्ज होना चाहिए। ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण के लिए करने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट http://degs.org.in/register.aspx भी बना रखी है।

बेरोजगारी भत्ता योजना दिल्ली की रूप रेखा-

Delhi Berojgari Bhatta Yojana 2023 Highlights:

योजना   दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना
लाभार्थी   शिक्षित बेरोजगार युवा
योग्यता   स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन 
उद्देश्य   बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता
आवेदन की प्रक्रिया    ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   यहाँ क्लिक करें

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज-

Documents Required for Delhi Berojgari Bhatta (Unemployment Allowance) – दिल्ली बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार से हैं:

  • रोजगार कार्यलय का प्रमाण पत्र (Employment Office Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport-size Photo)
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
  • ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

यह भी पढ़ें: दिल्ली छात्रवृत्ति योजना 2023 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Delhi Berojgari Bhatta Yojna की पात्रता/योग्यता-

Eligibility Criteria for Delhi Unemployment Allowance Scheme – दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए उम्मीदवार की योग्यता (पात्रता) निम्न प्रकार से होनी चाहिए।

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कोई आय का साधन नहीं होना चाहिए ।
  • बेरोजगार युवा का नाम रोजगार कार्यालय (Employment Office)में नाम पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक की न्युनतम शिक्षण योग्यता स्नातक होनी चाहिए।
  • परिवार में केवल एक व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 रुपए से अधिक न हो।

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आर्थिक सहायता-

Delhi Berojgari Bhatta Allowance Amount – दिल्ली सरकार ने अपने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता की आर्थिक सहायता दो भागों में बाँटा है। (1 ग्रेजुएट ) और (2 पोस्ट-ग्रेजुएट) इन दोनों भागों के दिल्ली सरकार ने अलग-अलग आर्थिक सहायता भी रखी है:

  1. Graduate => सरकार ने ग्रेजुएट बेरोजगार युवा को 5,000 रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधन रखा है।
  2. Post-Graduate => जो युवा पोस्ट-ग्रेजुएट बेरोजगार है, उनके लिए सरकार ने 7,500 रुपए प्रति माह देने का प्रवधान है।

इसे भी देखें: पीएम उदय योजना 2023 | दिल्ली सरकार आवास अधिकार स्कीम

बेरोजगारी भत्ता योजना दिल्ली 2023 ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म-

Delhi Berojgari Bhatta Yojana 2023 Online Application/Registration Process – दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को पुरा करना होगा।

  • सबसे पहली आपको दिल्ली बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • दिल्ली बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर “Delhi Rojgar Bazaar Portal” पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से दिखेगा:

    Delhi-Berojgari-Bhatta-Job-Seeker-Registration
    Delhi-Berojgari-Bhatta-Job-Seeker-Registration
  • DELHI JOB FAIR PORTAL के होम पेज पर आपको ‘Job-seeker’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इसमें Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद, आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा। जो कुछ इस तरह तरह से दिखाई देगा:

 

Berojgari-Bhatta-Delhi-Online-Registration-Form
Berojgari-Bhatta-Delhi-Online-Registration-Form
  • आपकी स्क्रीन पर Job seeker Registration Form खुल जायेगा।
  • इस फार्म में मांगी गयी सभी प्रकार की जानकारी जैसे- आपके बारे में और आपकी Qualification के बारे में को आपको सही -सही भरना है। सारी जानकारी का भरने के बाद, निचे दिए गए “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपके सामने अगला पेज खुलेगा | जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस प्रकार से आपका दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन/पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  • अधिक जानकारी हेतु दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में जाए।

Click Here

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई- एपीएल/बीपीएल लिस्ट

Govt-Process-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
आर्थिक सहायता

10 thoughts on “[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2023: ऑनलाइन आवेदन, Delhi Berojgari Bhatta 2023”

  1. Hello Sir,
    Mera pata hai – House No.66, Street No.5, Block-D, Om Nagar, Meethapur, near Molarband Sr. Sec. School, Gate No.2, Badarpur, New Delhi-110044
    Mein berojgar hun, plz mujhe rojgar de
    Sunita Kumari

  2. Mera pata hai – House No.66, Street No.5, Block-D, Om Nagar, Meethapur, near Molarband Sr. Sec. School, Gate No.2, Badarpur, New Delhi-110044

    Mobile no.8742989404

    Mein berojgar hun

    1. Sir mera name employment of exchange m pahle se hi add h, to fir mujhe ab kaun sa form fill krna h plz reply.

  3. Sir employment exchange Mai registration ni ho rha site Mai error aa rha hair. plz sir kuch btado kb se berojgari yojna shuru hogi ??

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top