DDA Online Housing Scheme 2023 | dda housing scheme 2023 last date | DDA Draw 2023 | DDA Lottery Result 2023 | DDA Housing Scheme 2023 Registration | DDA Housing Scheme Apply
प्यारे दिल्ली वासियों, जैसा की हम सब सभी जानते हैं की हमारे देश की राजधानी में अपना घर होना कितना मुश्किल है। आज की इस महंगाई में राजधानीवासी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते करते ही अपनी पूरी आमदनी खर्च कर देते हैं। ऐसे में दिल्ली में अपना घर होना बस एक सपना बनकर रह जाता है। लेकिन अब दिल्ली सरकार द्वारा इस समस्या का निदान निकल लिया गया है। राजधानी की सरकार द्वारा नागरिकों के लिए किफायती तथा रियायती दामों में अपना खुद का घर प्रदान करने की सोची है। दिल्ली के नागरिक अपने घर का सपना साकार करने के लिए डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 / डीडीए आवास योजना 2023 यानी DDA Housing Scheme 2023 या Delhi Development Authority Housing Scheme 2023 का शुभारम्भ इस वित्तीय वर्ष 2023 हेतु प्रारम्भ कर दिया है।
सभी इच्छुक आवेदक जिनके पास अभी तक अपना घर नहीं है इस डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण यानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / Online Registration विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.org.in/ तथा http://www.ddaonlineflt.in/ पर उपलब्ध हैं। दिल्ली के सभी इच्छुक एवं पत्र नागरिक इन वेबसाइटों पर जाकर अपना फ्लैट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के नागरिक DDA Housing Scheme 2023 Online Registration के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम – Credit Linked Subsidy Scheme / CLSS का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
CLSS सब्सिडी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना
यह CLSS सब्सिडी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना / Pradhan Mantri Awas Yojana – PMAY के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। दिल्ली राज्य के सभी नागरिक डीडीए हाउसिंग स्कीम दिल्ली – DDA Housing Scheme Delhi हेतु ऑनलाइन पंजीकरण मार्च – March 2023 के अंतिम सप्तह से कर सकेंगे। सभी इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से डीडीए फ्लैट बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
राजधानी में हर वर्ष सरकार द्वारा नरेला, रोहिणी, लोक नायक पुरम, रामगढ़, सिरसपुर और ऐसे ही अन्य दिल्ली के कई जगहों पर अपना घर या फ्लैट डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत मुहैया करवाए जाते हैं। दिल्ली सरकार इसी माह फिर से नगरकों द्वारा Delhi DDA Housing Scheme हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की सुविधा प्रारम्भ करने वाली है। इस योजना के अंतर्गत चयनित नागरिकों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम – Credit Linked Subsidy Scheme / CLSS के अंतर्गत ही फ्लैटों को वितरण किया जाएगा। यहाँ पर इस आर्टिकल माध्यम से हम दिल्ली के नागरिकों हेतु DDA Housing Scheme 2023 Online Registration के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले फ्लैटों की बुकिंग हेतु पूरी प्रक्रिया प्रदान करने जा रहे हैं।
सभी पत्र एवं इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तथा चरणबद्ध तरीके से प्रदान की गई जानकारी का अनुसरण करें।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग
जैसा हम सब को विदित है की दिल्ली सरकार सब को अपना घर प्रदान करने हेतु डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 – DDA Housing Scheme 2023 के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित करती है। इस योजना में भाग लेकर सभी लोग अपने घर का सपना कम और रियायती कीमतों पर प्राप्त कर सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार योजना के अंतर्गत फ्लैट बुकिंग हेतु ऑनलाइन पंजीकरण इसी माह मार्च में प्रारम्भ कर देगी। ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग प्रक्रिया www.ddaonlineflt.in के माध्यम से आम जनता को प्रदान की जाएगी।
डीडीए आवास योजना 2023 के अंतर्गत नगरकों को प्राप्त होने लाभ – Benefits for Citizens Under DDA Housing Scheme 2023 -:
- सभी नागरिक इस योजना के अंतर्गत चयनित होने के पश्चात क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम – Credit Linked Subsidy Scheme / CLSS के अंतर्गत कवर किये जायेंगे। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को घर के ऋण यानी हाउस लोन – House Loan हेतु Rs 2,50,000 (ढाई लाख रुपये) अग्रिम सब्सिडी – Advance Subsidy के रूप में प्रदान किये जायेंगे।
- CLSS योजना के साथ ही सभी नागरिकों को प्राप्त किये जाने वाले घर के लोन के ब्याज की राशि पर 6.5 प्रतिशत की सब्सिडी छूट भी प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से नागरिकों को ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज राशि में कमी होगी तथा नागरिकों को इसका अच्छा – ख़ासा लाभ मिलेगा।
- डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 में पंजीकरण के पश्चात आवेदकों को Rs 2,67,000 (दो लाख सड़सठ हजार रुपये) की बचत होगी। यह बचत भी CLSS के लागू होने से होगी।
- लाभार्थियों को सीएलएसएस गृह ऋण योजना के तहत लगभग 2.5 लाख रुपये की अग्रिम सब्सिडी मिल सकती है।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के अंतर्गत दिल्ली हेतु पात्रता नियम
दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना – Delhi Development Authority / DDA आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।
- जो भी इच्छुक व पत्र व्यक्ति जो इस योजना हेतु आवेदन करना चाहता है वह हमारे देश का निवासी होना चाहिए तथा दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए जिसके लिए उसके पास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- यदि आप डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 – अठारह वर्ष से ऊपर होने चाहिए।
- जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है नियम के अनुसार उसके पास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र – NCR या दिल्ली में अपना माकन या स्थाई निवास नहीं होना चाहिए। आवेदक के नाम पर कोई भी जमीन पट्टा, फ्लैट, माकन आदि नहीं होना चाहिए।
- इस योजना के आवेदन करने हेतु आपके पास परमेनन्ट अकाउंट नंबर यानी की PAN Card होना अति आवश्यक है। आपको अपना पैन कार्ड नंबर आवेदन पत्र में ऑनलाइन भरना होगा।
- दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस योजना हेतु कोई भी वार्षिक आय आवेदक या उसके परिवार हेतु सुनिश्चित नहीं की है। अतः किसी भी सालाना आय वर्ग के व्यक्ति DDA Housing Scheme 2023 हेतु आवेदन कर सकते। हैं
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के अंतर्गत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए विधि बहुत ही सरल है। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु एक वेबसाइट बनायी है। DDA Housing Scheme 2023 के ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवेदकों को ddaonlineflt.in आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग करना होगा। इस वेबसाइट पर जा कर आपको आवेदन पत्र में अपनी पूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, सालाना आय जैसी अन्य कई मुख्या जानकारियां भरनी होंगी। आवेदन पत्र भरने के पश्चात आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज जमा करें होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र या DDA Housing Scheme 2023 Online Registration करते समय आपको पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा। इस जमा किये जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस – Panjikaran Shulk की जानकारी नीचे प्रदान की गई है।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 पंजीकरण शुल्क
डीडीए हाउसिंग स्कीम – दिल्ली विकास प्राधिकरण आवास योजना के तहत आवेदन करने हेतु आपको पंजीकरण शुल्क – Registration Fees भी जमा करनी होगी जो की नीचे दी हुई तालिका के अनुसार है:
फ्लैट का प्रकार – Types of Flat | पंजीकरण शुल्क – Registration Fees |
जनता फ्लैट – Janta Flat हेतु पंजीकरण शुल्क | 10,000 रुपये – One Thousand Rupees |
वन बेडरूम फ्लैट यानी 1 BHK Flat हेतु पंजीकरण शुल्क | 15,000 रुपये – One Thousand Five Hundred Rupees Only |
पंजीकरण के अंतर्गत आवेदकों को First-Cum-First-Service के आधार पर ही अपनी चुने हुए स्थान पर फ्लैट के आवेदन हेतु विकल्प प्रदान किया जायेगा। इसके लिए आवेदकों को आधे घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। इस समय अवधि के भीतर वह फ्लैट किसी अन्य आवेदक हेतु चुनने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा। जैसे ही कोई भी आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर देगा तो वह फ्लैट उसके लिए आरक्षित कर दिया जाएगा।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के हेतु पंजीकरण प्रक्रिया
- डीडीए फ्लैट बुकिंग पोर्टल – DDA Flat Booking Portal पर पंजीकरण हेतु सर्वप्रथम आपको ddaonlineflt.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना पसंदीदा स्थान चुनना होगा जहाँ पर आपको अपना फ्लैट चाहिए। आपको सेक्टर, पॉकेट आदि का चुनाव करने के बाद “जारी रखें – Continue” विकल्प को दबाना होगा।
- अगले चरण में आपको सभी उपलब्ध मकानों की सूची दिखेगी जिसमें आपको “होल्ड फ्लैट – Hold Flat” का विकल्प दबाना होगा।
- अब अगले चरण में आपको पूरा आवेदन पत्र पूछी गई जानकारी के साथ भरना होगा तथा ऊपर दी गई तालिका अनुसार पंजीकरण शुल्क भरना होगा।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 विभाग हेल्पलाइन
सभी आवेदक कृपया ध्यान दें। किसी भी फ्लैट का चुनाव करने से पहले आपको यह राय दी जाती है की आप पहले अपने चुने हुए फ्लैट को एक बार देख लें। फ्लैट देखने के बाद ही उसका पंजीकरण जमा करें। यदि आपको कोई सहायता चाहिए तो आप https://www.ddaonlineflt.in वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए हुए टोल-फ्री नंबर पर विभाग अधिकारयों से बात कर सकते हैं।
रोहिणी में फ्लैट वन बी एच के