CSC Registration Online 2023 सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र अप्लाइ ऑनलाइन

Digital CSC Seva Kendra Registration | CSC Digital Seva Online Apply | Apna CSC Registration | CSC Login ID Registration | डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर Login |

मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही डिजिटल इंडिया पर जोर दिया है। अर्थात जो भी  काम पेपर पर हुआ करते थे, अब वे कंप्यूटर पर होंगे I मोदी सरकार ने हमेशा PAPERLESS AND CASHLESS ECONOMY पर जोर दिया है I लेकिन भारत जैसी बड़ी जनसँख्या वाले देश में डिजिटल होना अभी इतना आसान नहीं है I इस लिए सरकार ने जगह जगह CSC सेंटर खोलने का निर्णय लिया था I लाखों CSC सेंटर खुलने के बाद, काफी प्रक्रियाएं डिजिटल हो चुकी हैं I CSC केंद्र खुलने से न सिर्फ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिला है, बल्कि कई लोगो को रोजगार का नया साधन भी मिला है।

Digital CSC Center Online : कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें

What Is Digital CSC Center – CSC का अर्थ है जन सेवा केंद्र I जिसका भारत के डिजिटल होने में बहुत बड़ा योगदान है I भारत सरकार चाहती है की भारत जल्द से जल्द डिजिटल बने I और भारत की ECONOMY जल्द ही PAPERLESS और CASHLESS हो जाए I इसी लिए भारत सरकार ने CSC योजना शुरू की है I जिसके अंतर्गत भारत में लाखों जन सेवा केंद्र (CSCs) खोले जा चुके है I यह जन सेवा केंद्र खुल जाने से लोगो के कई काम आसानी से पुरे हो जाते है।

अपना जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे?

Digital CSC Center Registration – सबसे पहले इस लिंक https://register.csc.gov.in/ पर क्लिक करे। दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक Web Page खुलेगा।

  • जिसमे कई आप्शन आएँगे, आपको Digital CSC Center Registration पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, एक प्रष्ट खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • मोबाइल नंबर भरते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • OTP भरने के बाद, आपको अपना कैप्चा कोड भरना होगा।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के पूर्व आपके पास अपना ईमेल ID होना आवश्यक है।
  • इसके बाद, रजिस्ट्रेशन के लिए आधार संख्या का प्रमाणीकरण eKYC के माध्यम से होगा।
  • दिए गए विकल्पों में से किसी भी एक का eKYC के लिए चयन करे।
  • KYC का चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए क्लिक करे।
  • प्रोसीड बटन दबाने के बाद, फॉर्म में पूछे गए अन्य विवरण सावधानी से भरे।
  • केंद्र की सभी तस्वीरे पुलिस सत्यापन के लिए जाने वाले दस्तावेजों के साथ अपलोड करके फॉर्म सबमिट करे

e-KIOSK Digital CSC Center Registration-

  • कीओस्क फॉर्म खुलने के बाद, आपको उसे सावधानी से भरना होगा I
  • इसके बाद, आपको अपने CSC का नाम एवं पता भरना होगा I
  • अंत में “Continue” बटन को क्लिक करे I

 जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Bank Details)-

  • अपने चालू बैंक खाते की जानकारी भरे I
  • अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भरे I
  • अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे I
CSC Online Registration & Login (भूमिका रूप विवरण)-

इस पेज में आपको अपने टूल्स की जानकारी भरनी है जैसे आपके पास कंप्यूटर कितने है? बायोमेट्रिक मशीन कितनी है? साथ ही आपको अपनी EMAIL ID भरनी होगी I

  1. अपने एंड्राइड डिवाइस की होम स्क्रीन पर जाएँ ,फिर “MENU” बटन को दबाएँI SETTINGS में जाकर TAP करे I
  2. इसके बाद LOCATION विकल्प का उपयोग करे I
  3. “USE GPS” का उपयोंग करे और हरे रंग के जाँच के निशान पर क्लिक करके JIO TAGGING शुरू कर सकते हैं I
  4. मुख्य MENU पर वापस आकर कैमरे का उपयोग करे I
  5. इसके बाद, आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा I
  6. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, अपनी रजिस्ट्रेशन ID को संभाल कर रखें I

डिजिटल सीएससी सेंटर के कार्य-

  1. आधार कार्ड बनवाना
  2. PAN कार्ड बनवाना
  3. पासपोर्ट के लिए आवेदन करना
  4. स्कूल और कॉलेज के फॉर्म भरना
  5. INSURANCE
  6. मोबाइल और DTH रिचार्ज
  7. विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन करना
  8. बैंकिंग, AGRICULTURE आदि

Digital CSC Center खोलकर पैसे कैसे कमाए?

आप जो भी काम अपने CSC केंद्र से करेंगे उसके लिए आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा I काम के लिए अलग-अलग Commission % रखा गया है I इसकी अधिक् जानकारी आपको CSC Portal से प्राप्त हो जाएगी I

VLE कौन है और बनने के लिए पात्रता-

VLE ग्राम स्तरीय उद्यमी है I जो की CSC का स्वामी है I तथा जो आप तक सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाएँ CSC के माध्यम से पहुँचता है।

  1. आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  2. कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  3. हिंदी भाषा के बोलने एवं लिखने का ज्ञान होना चाहिए।
  4. अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  5. 10 वी की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

नई CSC केंद्र एप्लिकेशन स्थिति को कैसे ट्रैक करें

  • इस डायरेक्ट लिंक https://register.csc.gov.in/register/status पर क्लिक करें
  • आपको एक फ़ील्ड दिखाई देगी जहाँ आपके पास CSC अनुप्रयोग संदर्भ संख्या दर्ज होगी
  • यहां एप्लिकेशन संदर्भ संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब अगली स्क्रीन पर आप अपनी CSC एप्लिकेशन स्थिति देख सकते हैं।

TEC प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें

Telecentre Entrepreneur Course (TEC):-

  • सबसे पहले, http://www.cscentrepreneur.in 2. पर जाएं, इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए लॉगिन विथ अस अस लिंक पर क्लिक करें।
  • और फिर अगर आप VLE हैं तो Login With Digital Seva Portal पर क्लिक करें
  • यदि आप एक आम नागरिक हैं और वीएलई बनाना चाहते हैं, तो लॉगिन अस गेस्ट पर क्लिक करें
  • फिर अपनी जानकारी साझा करें और पाठ्यक्रम मॉड्यूल पढ़ें 6. और पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद अंतिम परीक्षा पूरी करें जहां CSC TEC कोर्स परीक्षा होगी
  • CSC टेली सेंटर कोर्स की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी भाग को चलाने की आवश्यकता नहीं है,
  • आप ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से अपने घर पर इस परीक्षा को पूरा कर सकते हैं।
  • CSC Tec सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
  • CSC टेली-सेंटर कोर्स पूरा करने के बाद, आपको एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी
  • सफल उत्तीर्ण होने पर, CSC द्वारा एक प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, जिसे आप परीक्षा पास करने के बाद अपने कंप्यूटर से डाउनलोड करते हैं।

 

नोट – अधिक जानकारी के लिए आप CSC की अधिकारिक वेबसाइट पर या “Digital CSC Center Locator” पर जा सकते है I

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री एक परिवार एक नौकरी योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top