CHC Farm Machinery : Download CHC APP, किराए पर मिलेंगे खेती के उपकरण

CHC Farm Machinery Online Apply | CHC APP Download | Custom Hiring Service Centres Farm Machinery मोबाइल ऍप | किराए पर मिलेंगे खेती के उपकरण

मोदी सरकार द्वारा किसानो की आय को 2023 तक दोगुनी करने का लक्ष्य रखा था। जिसके लिए सरकार कृषि का अधिक से अधिक आधुनिकीकरण करना चाहती है। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों को खाद, कीटनाशक दवाई, एवं आधुनिक यंत्र मुहैया कराये जाते हैं। इसी प्रकार अब केंद्र सरकार द्वारा सीएचसी फार्म मशीनरी योजना को शुरू किया गया जिसके अंतर्गत किसान को आधुनिक कृषि मशीनरी जैस- लैंड लेवलर, जीरो टिल सीड ड्रिल, हैप्‍पी सीडर, मल्‍चर आदि जैसे आधुनिक यंत्र किराये पर मुफ्त दिए जाते हैं। CHC Farm Machinery Mobile App – सीएचसी फार्म मशीनरी योजना ऐप (किराए पर मिलेंगे ट्रैक्टर और खेती के उपकरण) के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

CHC-Farm-Machinery-Registration-In-Hindi
CHC-Farm-Machinery-Registration-In-Hindi

सीएचसी फार्म मशीनरी योजना 2023

CHC Farm Machinery Yojana Details – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा सीएचसी फार्म मशीनरी योजना को लॉन्च किया गया था | जिसमें किसानों को आधुनिक खेत की मशीने किराये पर मुफ्त दिए जाते हैं | इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने CHC Farm Machinery App भी लॉन्च किया है। इस योजना के तहत किसानों को नजदीगी कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) से अपनी सुविधा या अपनी आवश्यकता अनुसार सीएचसी अधिकारी द्वारा किराये पर सिमित समय के लिए मुफ्त में दिए जाते हैं।

कृषि यंत्रीकरण उपमिशन नामक स्‍कीम-

Sub-mission of Agricultural Mechanization – केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी। इस योजना के तहत किसानों को जुताई, बुआई, पौधारोपण, फसल कटाई और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए उपयोग में लाई जाने वाली मशीनों को किराय पर दिया जायेगा। ताकि जो किसान कृषि के इन महँगे हथियार को खरीदने में असमर्थ हैं। उनको आसानी से फ्री में किराए पर और उचित समय में आसानी से प्रदान किये जा सकें। जिसके लिए किसान CHC Farm Machinery App के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी देखें: Kisan E-Pass – किसानों के लिए लॉकडाउन ई-पास ऐप डाउनलोड

कस्टम हेयरिंग सेंटर (CHC Meaning)-

Custom Hearing Center Details – अब किसानों को भी किराए पर कृषि उपकरण लेने के लिए केंद्र सरकार ने “सीएचसी-फार्म मशीनरी मोबाइल ऐप” शुरू किया है। जिससे किसानों को अपने क्षेत्र में कस्‍टम हायरिंग सेवा सेंटर (CHC- Agricultural Machinery Custom Hiring Centers) के माध्‍यम से किराए पर ट्रैक्टर सहित खेती से जुड़ी मशीनरी आसानी से मिल जाएगी। जिसके लिए सरकार ने 41,992 कस्‍टम हायरिंग सेंटर (CHC) बना रखें हैं। इन Custom Hiring Centers में किसानो को खेती से जुड़े 1,33,723 आधुनिक मशीने यंत्र आदि मिलेंगे। कस्टम हेयरिंग सेंटर किसान को 50 किलोमीटर तक की दुरी के लिए मशीनरी ऑनलाइन जानकारी प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें: Download – किसान रथ मोबाइल एप्प ऑनलाइन पंजीकरण

CHC Farm Machinery Registration के मुख्य बिंदु-

  • किसानो को मशीने ओला, उबर की तर्ज पर किराए पर दी जाएगी।
  • CHC सेंटर खुद एग्रीगेटर बनाएगी।
  • कृषि मंत्रालय ने कस्मट हायरिंग सेंटर्स के लिए ऐप लॉन्च किया
  • ऑनलाइन जानकारी 50 किलोमीटर दायरे में उपलब्ध होगी।
  • किसान अपने हिसाब से सस्ती दरों पर उपकरणों का चुनाव कर सकता है।
  • इस ऐप में 12 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

डाउनलोड CHC Farm Machinery मोबाइल ऐप-

Download CHC Mobile App Online – कृषि मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है। जो की आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इस ऐप में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत 12 भाषाओं हैं। इस CHC Farm Machinery मोबाइल ऍप के माध्यम से कोई भी किसान संभव दरों पर खेती के लिए आवासक उपकरणों का चयन करके किराये पर लेने के लिए आर्डर कर सकते है। इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा देश के छोटे और सीमांत किसानो को होगा। देश के छोटे और सीमांत किसान बड़ी ही आसानी से कृषि उपकरण उचित मूल्य पर किराए पर ले सकते है।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपनी भाषा को चुन सकते हो। फिर अगले स्टेप में आपको CHC- सर्विस प्रोवाइडर और किसान/उपयोगकर्ता दिखेंगे। जिसमे आपको अपनी मशीनों का चयन अपना नाम भरना होगा। जिसके के यह एप्प कपको 50 किलोमीटर तक के दायरे में Custom Hiring Centers की जानकारी देगा साथ ही यह एप्प आपको मौसम से सबंधित जानकारी भी प्रदन करेगा।

Download: CHC Machinery Mobile App (APK)

Krishi Kisan Mobile App (APK)

किसान CHC मशीनरी योजना की विशेषता-

  1. किराए पर किसानों को उनके घरों में ही कृषि मशीनरी उपलब्‍ध कराने के लिए कस्‍टम हायरिंग केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके लिए यदि कोई किसान व्यक्तिगत रूप से प्रोजेक्ट बना रहा है तो उसे 60 लाख रुपये तक की परियोजना लागत का 40% सरकार की ओर से मिलेगा।
  2. पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के किसान समूहों यदि मशीन बैंक बनाने पर 10 लाख रुपये तक का खर्च करते हैं तो उन्हें 95 प्रतिशत सब्‍सिडी मिलेगी। ऐसी कम ही स्कीम हैं जिन पर इतनी अधिक सब्सिडी दी जा रही है।
  3. किसानों के समूहों को 10 लाख रूपए तक की परियोजना लागत का 80 प्रतिशत तक वित्‍तीय सहायता मिलेगी।
  4. पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के किसानों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। जिसमें कस्‍टम हायरिंग केंद्र बनाने के लिए 100 फीसदी आर्थिक मदद मोदी सरकार ने देने का फैसला लिया है। लेकिन जिस स्कीम में शत प्रतिशत सब्सिडी है, उसमें अधिकतम 1.25 लाख रुपये मिलेंगे।
  5. अन्य क्षेत्रों में सामान्‍य श्रेणी वाले किसानों को 40 प्रतिशत मदद मिलेगी। जबकि एससी, एसटी, महिला व लघु-सीमांत किसानों के लिए 50 प्रतिशत की दर से सब्‍सिडी मिलेगी।

सीएचसी फार्म मशीनरी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया-

CHC Farm Machinery 2023 Registration Process – आवेदक किसान सीएचसी फार्म मशीनरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए किसान को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर आवेदन/पंजीकरण करना होगा। या फिर वह CHC Farm Machinery मोबाइल एप्प पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस प्रकार से किसान अपनी पसंद का यंत्र ले सकता है। जिसके लिए सीएससी संचालक किसान को आवेदन नंबर दे देगा। जिसके बाद, किसान सीएचसी फार्म मशीनरी केंद्र जाकर किराए पर मशीन ले सकता है।

इसे भी पढ़ें: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

CHC Farm Machinery से संबंधित प्रश्न/उत्तर (FAQs)-

  1. सीएचसी फार्म मशीनरी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी?
    कृषि एवं किसान कल्‍याण के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शरू की।
  2. इस योजना से किसान को क्या लाभ होगा?
    किसान को आसानी से कृषि संबंधित मशीने प्राप्त होंगी, जिनसे वह आसानी से खेती कर सकता है।
  3. CHC योजना का क्या उद्देश्य है?
    योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की जो किसान अपने लिए कृषि आधुनिक मशीन नहीं खरीद सकते हैं उन्हें किराए पर मशीने प्रदान करना।
  4. ऑनलाइन मशीन किराए पर लेने के लिए क्या होगा?
    ऑनलाइन मशीन किराए पर लेने के लिए CHC Farm Machinery मोबाइल ऐप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  5. CHC Farm Machinery कहाँ प्राप्त होगी?
    किसान को कृषि के लिए मशीने कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) में प्राप्त होगी।

Click Here

 यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना – 50% सब्सिडी में ट्रैक्टर खरीदे

Govt-Process-Helpline-Team

Tags related to this article
Categories related to this article
केंद्रीय योजनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top