Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | बेरोजगारी भत्ता योजना एप्लीकेशन स्टेटस | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता, लाभ
राजस्थान के बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए खुशखबरी है I यदि आप अपनी पढाई पूरी कर चुके है और आपको अभी तक नौकरी प्राप्त नहीं हुई है I तो राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही इस कोशिश से आपको आर्थिक सहायता अवश्य प्राप्त होगी I राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए बेरोज़गारी भत्ता योजना की शुरुआत की है I इस योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो की अपनी पढाई पूरी कर चुके है और उन्हें नौकरी प्राप्त नहीं हुई है I तथा उनकी सालाना परिवारिक आय 3 लाख से कम है I इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा I
गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत 2019 सत्र से की है I जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के हर उस युवा और युवती को आर्थिक लाभ पहुचना है, जो की अपनी पढाई पूरी कर चुके है किन्तु अभी उन्हें नौकरी प्राप्त नहीं हुई है I साथ ही इन युवाओं की सालाना पारिवारिक आय भी कम हो I BPL परिवारों के युवा और युवतियां इस योजना के मुख्य लाभार्थी होंगे I इस लेख में हम आपको Berojgari Bhatta Rajasthan Online Registration के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरु किया है I इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक लाभ पहुचना है। इस योजना के अंतर्गत केवल वही उमीदवार आवेदन कर सकते है। जो अपनी पढाई पूरी कर चुके है परन्तु उन्हें अभी नौकरी प्राप्त नहीं हुई है I
इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने वाले युवाओं को हर माह 3000 रूपये तथा युवतियों को 3500 रूपये दिए जाएँगे I इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा I इस योजना की मदद से न सिर्फ युवाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि उनका मनोबल भी बढेगा I Berojgari Bhatta Rajasthan का लाभ सिर्फ वे युवा उठा पाएँगे जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम है I तथा जिन्होंने पहले कही भी नौकरी ना की हो I
बेरोज़गारी भत्ता योजना राजस्थान के लिए पात्रता-
- आवेदक 12 वी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए I
- आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
- अगर आप सामान्य वर्ग के है तो आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
- यदि आप SC/ST वर्ग के है तो आपकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए I
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए I
- उम्मीदवार ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए I
- आवेदक ने पहले कहीं भी नौकरी न की हो I
- उसकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए I
Berojgari Bhatta Rajasthan आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आवेदक के पास राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए I
- वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख से कम होने का प्रमाण होना चाहिए I (तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए)
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र I
- उसको दसवी एवं बारहवी की मार्कशीट की प्रति I
- स्नातक परीक्षा की अंक तालिका
- Mobile Number & Email ID
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- SBI खाते की पासबुक की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
- Bhamashah Card होना आवश्यक है I
मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता राजस्थान में किये गए बदलाव-
- अबसे परिवार के दो लोगो को मिलेगा इस योजना का लाभ I
- वार्षिक परिवालिक आय 3 लाख से घटा कर 2 लाख कर दी गई है I
- जो पहले से किसी छात्रवृत्ति का लाभ उठा रहे है, इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे I
- वे युवा या युवतियां जो पहले भी कही नौकरी कर चुके है इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे I
- यही कोई युवा या युवती स्नातक पूरा होने के बाद भी आपनी पढाई आगे कर रहे है तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे I
- इस योजना के लिए पात्र होने वाले युवाओं को 3000 रूपये मासिक भत्ता तथा युवतियों को 3500 रूपये मासिक भत्ता दिया जाएगा I
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Bhulekh – राजस्थान अपना खाता खतौनी कैसे देखें
Mukhyamantri Berojgari Bhatta Rajasthan Online Registration Process-
सबसे पहले राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ में जाएये। यहाँ पर अपना एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाए। अगर आपके पास पहले से ही ‘राजस्थान एसएसओ आईडी’ है तो आप सीधे राजस्थान रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in में जा सकते हो।
- फिर आप Job-seeker के Option में जाएँ और ‘Unemployed Allowance’ पर क्लिक करे I
- रजिस्ट्रेशन करने के ‘Register’ Button पर क्लिक करे I
- इसके बाद, आप Bhamashah ID पर क्लिक करें I
- आपके Register मोबाइल नंबर पर मेसेज और OTP आएगा I
- OTP के बाद, अपना कैप्चा कोड भरे और NEXT पर क्लिक करे I
- इसके बाद, अपना Berojgari Bhatta Rajasthan Form भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक करे I
- आपके मोबाइल पर आपका रजिस्ट्रेशन ID आ जाएगा उसे संभाल कर रख ले।
- आगे अपना Application Status जानने के लिए आप इसी Registration ID का प्रयोग कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें: SSO ID Rajasthan – एसएसओ आईडी राजस्थान रजिस्ट्रेशन