Apna Khata E Dharti – अपना खाता राजस्थान 2023 – जमाबंदी नकल देखे?

Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal :- प्यारे दोस्तों, आज हम आपके लिए “अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल” की सभी जानकारी लेके आएं हैं। जब भी हमे अपनी जमीन की खसरा, खतौनी या फिर किसी अन्य की भी जरूरत होती है यो हम लोगो को तहसील कार्यालयो के कई चक्कर लगाने पड़ते है। और बस यही चक्कर लगाते ही हम एक तो परेशान हो जाते है, तो दूसरी तरफ समय बहुत लगता है। लेकिन अब आप लोग कुछ ही समय मे, घर बैठे ऑनलाइन ही अपने जमीन से जुड़े हर प्रकार के दस्तावेज़ को देख सकते है। अब आप लोग ऑनलाइन ही अपना खाता राजस्थान वैबसाइट के जरिये अपने जमीन का खसरा, खतौनी और जमाबंदी ऑनलाइन देख भी सकते है और ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है।

Apna-Khata-Rajasthan-Bhu-Abhilekh-In-Hindi
Apna-Khata-Rajasthan-Bhu-Abhilekh-In-Hindi

Apna Khata Rajasthan,E Dharti @Apnakhata.In

जमाबंदी/नकल की आश्यकता हमे बहुत से कामो में होती हैं। जैसे किसी को हम अपनी जमीन खेत बेचते हैं तो उसे हमे पहले ऑनलाइन रिकॉर्ड दिखाना होता हैं, तो हमे उसे आसानी से अपना रिकॉर्ड दिखा सकते हैं। जमाबंदी में पूरा रिकॉर्ड आता हैं जैसे यह जमीन पहले किसने खरीदी थी और बाद में इसका मालिक कौन हैं पूरा रिकॉर्ड आ जाता हैं और आजकल तो जमाबंदी की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती हैं। बहुत सी योजनाओ में जमाबन्दी की जरूरत होती हैं तो अब हम आसानी से अपना काम घर बैठे कर सकते हैं। Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal की अन्य जांनकारी के लिए यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

अपना खाता 2023 राजस्थान

Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Khasra Nakal – अपना खाता राजस्थान राज्य की एक सरकारी वेबसाइट है। यह E-DHARTI Portal राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा लोगो को सहूलियत प्रदान करने के लिए बनाई है। जैसा की हमने आपको बताया की जब भी हमे कई बार अपनी जमीन के बारे कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो हमे सबसे पहले अपनी जमीन के बारे जमाबंदी लेनी पड़ती थी। और उसके लिए हमे तहसील कार्यालय मे जाना पड़ता था।

जमाबंदी या अपनी जमीन की जानकारी लेने के लिए हमे ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु अब समय बदल चुका है। और आपकी परेशानी भी कम हो जायेंगी, क्योकि अब अपनी जमीन की जानकारी लेना और उसे जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावे लेना भी बहुत ही आसान हो गया है। क्योकि राजस्थान की अपना क़हत वैबसाइट से आप ऑनलाइन कोई भी सतावेज डाउनलोड कर सकते है

राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ-

राजस्थान अपना खाता के कई लाभ हैं जिनमे से कुछ निम्न प्रकार से हैं:

  • आप ऑनलाइन जब मर्जी अपनी जमीन की दाखिल खारिज (Mutation) को चेक कर सकते है ।
  • अगर आप किसी की जमीन खरीद रहे है तो भी आप देख सकते है की उस जमीन पर किसी प्रकार का लोन तो नहीं है या फिर किसी प्रकार केस तो नहीं लगा है ।
  • आप अगर बैंक से लोन लेना चाहते है तब भी आपको जमाबंदी की जरूरत होती है ।
  • अपना खाता वेबसाइट से भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • अब लोगों को जमींन के बारे में जानकारी के लिए पटवार खाने के चक्कर काटने पड़ेंगे।
  • अपना खाता योजना से कालाबाजारी में कमी आएगी।
  • राजस्थान अपना खाता के तहत लोग “अपना खाता नंबर” डालकर अपनी भूमि का सारा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के शुरू होने से लोगों के समय में बचत होगी।

अपना खाता राजस्थान भूलेख खाता खसरा नकल देखें-

राजस्थान भूलेख भू-नक्शा, खाता खसरा, जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

    • अब आपके सामने आपकी जमीन का पूरा रिकॉर्ड आपके सामने आ जायेगा इसे आप चाहे तो इसका Printout भी निकाल सकते है।

      RAJASTHAN-APNA-KHATA-PORTAL 

      • इस पर क्लिक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे जहां आपको दिए गये मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करना है।
         Rajasthan-Land-Record-MapRajasthan-Land-Record-Map
      • इसके बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है, जैसे चित्र में दिखाया गया है।
      Bhulekh-Land-Records-of-Rajasthan-State
      Bhulekh-Land-Records-of-Rajasthan-State
      • अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा। यहां आपको जमाबन्दी वर्ष को सलेक्ट करना है यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिए गये है जिनमे एक “गत वर्ष” और दूसरा “चालू वर्ष” इनमे से किसी एक को चुनना होगा।
      • वर्ष चुनने के बाद, आपके सामने तहसील के समस्त पटवार मंडल (गावों की सूची)की लिस्ट आ जायेगी। जिनमे से आप अपने एरिये का चुनाव करना होगा।
      • दाई तरफ दिए कॉलम में से अपने गाँव के प्रथम अक्षर पर क्लिक करके भी इस लिस्ट को शोर्ट कर सकते है।
      Rajasthan-Apna-Khata-Land-Records
      Rajasthan-Apna-Khata-Land-Records

      राजस्थान अपना खाता खतौनी कैसे देखें?

      जैसे ही आप अपने गाँव का चुनाव कर लेंगे उसके बाद आपको आवेदनकर्ता की जानकारी भरनी होगी। जिसमे आवेदक का नाम ,उसका पता, शहर का नाम और पिन कोड ये सब डालना है। यहाँ पर आपको भूमि की नकल प्राप्त करने के लिए 3 विकल्प दिए गये जिनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी 1 का चयन करें।

      1. जमीन के खाता सख्या
      2. खसरा नंबर और
      3. आवेदक के नाम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
      Check-Your-Khata-Khatuani-Details
      Check-Your-Khata-Khatuani-Details
      • इसके बाद, आपको “चयन करें” बॉक्स पर ओके करना है उसके बाद आपके सामने सम्बन्धित नाम की एक लिस्ट आ जायेगी। जिसमे से आप जिसका भी खाता देखना चाहते है उस पर ओके करे।
      • नाम का चयन करते ही आपके सामने एक “Popup Tab” दिखेगा उसे “ok” करे .ज्ञात रहे। नकल निकालने के लिए आवेदक की जानकारी कॉलम में आपको आवेदक का नाम ,पता ,शहर और पिन कोड भरना अनिवार्य है।
      Rajasthan-Apna-Khata-Nakal
      Rajasthan-Apna-Khata-Nakal

      अपना खाता पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

राजस्थान भूलेख नक्शा प्रतिलिपि जांचने की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप भी राजस्थान भूलेख नक्शा की जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान भूलेख नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जैसा नीचे दर्शाया गया है।
Rajasthan Bhulekh Nksha
Rajasthan Bhulekh Nksha
  • यहां आपको अपने District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet आदि विकल्पों को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको प्लॉट नंबर डालना होगा। प्लॉट नंबर डालते ही आपके सामने आपकी भूमि का सारा विवरण सामने आ जायेगा।
  • इसके बाद आप नकल पर क्लिक करके भूमि की सारी जानकरी प्राप्त कर सकते
    है।
Rajasthan Bhulekh Nksha Report
Rajasthan Bhulekh Nksha Report
  • यहां से आप इस रिपोर्ट को प्रिंट भी कर सकते है और पीडीएफ में सेव भी कर सकते है। इसके लिए आपको Show Report PDF पर क्लिक करना होगा। जैसा ऊपर दर्शाया गया है।

राजस्थान भूलेख अपना खाता हेल्पलाइन नम्बर

यदि आप लोग राजस्थान अपना खाता को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो आप यहां पर क्लिक करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx

  • सहायता पाने के लिए आपको अपने सामने एक पेज दिखेगा।
  • इसमें अपना जिला चुनिए।
  • जिला चुनने के बाद आपके समुख कांटेक्ट नम्बरों की लिस्ट निकल आएगी।
  • आप इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

नोट – नक़ल/जमाबंदी दो तरह की होती हैं ये Nakal/Jamabandi सिंपल निकलेगी लेकिन कई बार हमे कुछ जगह पर ई साइन वाली/Digital Signature वाली जमाबन्दी की जरूरत पड़ती हैं तो उसके लिए हमे ई-मित्र पर जाना होगा और वह से 60 रूपये का टोकन कटवाकर ई-साइन वाली जमाबन्दी/नकल निकलवा सकते हैं।

Click Here

यह भी पढ़ें:अपना खाता राजस्थान- भूलेख नक्शा खसरा नकल देखें

दोस्तों, आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “अपना खाता राजस्थान भू-अभिलेख जमाबंदी नकल (Apna Khata Rajasthan Bhu-Abhilekh Jamabandi Nakal)” पसंद आया होगा। तो इसे अपने जानने वालो के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी या कोई सवाल पूछने हो। तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम अवश्य ही आपकी सहायता करेंगे। यदि आप अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले जानकारी पाना चाहतें हैं तो हमारे पेज www.yojanaformpdf.com के साथ बने रहें। धन्यवाद-

1 thought on “Apna Khata E Dharti – अपना खाता राजस्थान 2023 – जमाबंदी नकल देखे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top